Moto G200 फोन लांच फोन में 108MP का दमदार कैमरा सेटअप मिलेगा, स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जाएगा। इस फोन के डिस्प्ले में 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट भी दिया जाएगा।
Above all मोटोरोला G200 November 2021 में लांच होने के लिए तैयार है. Moto G200 में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और फोन में Snapdragon 888 का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन का display 144 Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह पहले लांच हो चुके Moto G100 का अपग्रेड version होगा। यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा, Moto G200 स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में Motorola Edge S30 नाम से लांच किया जाएगा।
Moto G 200 Specification
Firstly मिली जानकारी अनुसार जर्मन वेबसाइट Technik News के मुताबिक Moto G200 स्मार्टफोन की नई Detail leak हुई है। Moto G200 स्मार्टफोन एक FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। Moto G200 को OLED पैनल के साथ पेश किया जा सकता है। To clarify Moto G200 स्मार्टफोन में एक Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह एक 5nm वाला 5G octa-core प्रोसेसर होगा, जो कि 8GB रैम बेस वैरिएंट के साथ आएगा।
- Top 5 Best Smartphones Under 15,000 IN 2021
- Facebook ne badla apna naam, Meta virtual reality par focus
- Google Launch New Social Media App, जाने पूरी जानकारी In Hindi
Moto G 200 Camera
As a result स्मार्टफोन में Moto 100 में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी जगह Moto G200 Samsung S5KHM2 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए साइड पंच व्होल सिंगल 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद होगा। Moto G200 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि फोन को अगले साल 2021 के अंत तक लॉन्च जा सकता है। मोटो G200 स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। हालांकि Moto G200 स्मार्टफोन की बैटरी की जानकारी के बारे में पता नहीं चला है की फोन में कितने mAh की बैटरी दी जाएगी।
- These awesome products you can buy with heavy discounts on Amazon
- Low price electronic items on Amazon
- boAt Airdopes & Earbuds lowest Price on Amazon 121v2 TWS Earbuds with Bluetooth V5.0
Moto G 100 Specification
Secondly मोटो के दूसरे फ़ोन Moto G100 में एक 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉल्यूशन 1,080×2,520 पिक्सल है। इसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 90Hz है। फोन Qualcomm Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. फोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Certainly इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। Moto G100 स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक और ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.
As a result हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!


Shadab Khan “suggest2u.com” के हिंदी ब्लॉग के Founder है। वह एक Professional Blogger हैं जो Technology और Internet से जुढ़े विषय में रुचि रखते है। अगर आप ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप comment box बेझिझक पूछ सकते है. हमारा मकसद यह है की ब्लॉग के जरिये आपको अच्छे से अच्छी जानकारी प्राप्त हो। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करें, जिससे आपको डेली टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी मिलती रहे।
Pingback: New Small Business Ideas in Hindi - Suggest2u
Pingback: Mobile Battery type & Important Battery life Tips in Hindi - Suggest2u