New Small Business Ideas in Hindi

Top 5 Small Business

Low investment में अच्छा प्रॉफिट कमाने लिए हम यहां Top 5 Small Business Ideas लेकर आये है. इन Small Business Ideas को अपना कर अपने बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं। कम बजट में अच्छी कमाई की शुरूआत करने का मौका हम आपको देने जा रहे हैं। इस स्मॉल बिजनेस आइडियाज को अपना कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको ये समझना होगा कि आप उस काम को कैसे कर सकते हैं।

दोस्तों हर कोई आज के समय में कम पैसे लगाकर अपना खुद का Business शुरू करना चाहता है लेकिंन जो लोग Business शुरू करना चाहते हैं उनको कुछ आईडिया नहीं होता है की कैसे Low Investment में बिज़नेस को शुरू किया जाय। लोग सोंचते हैं की हमें अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा Investment की जरुरत पड़ेगी लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कम लागत में आप certainly ही antic और Small Business Ideas शुरू करके आज बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं। आप इस पोस्ट को पढ़कर Small Business Ideas In Hindi की पूरी जानकारी ले सकते हैं।

हम यहां कुछ Business Ideas के बारे में जानेंगे, जिनकी मदद से आप कम बजट में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। वैसे तो हर कोई Business करना चाहता है और कम से कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा कमाई करना चाहते है, तो हम यहां ऐसे कुछ बिज़नेस आइडियाज को हम आपसे शेयर कर रहे है. कम बजट में अच्छी कमाई की शुरूआत करने का मौका मिलेगा। इन Small Business Ideas को अपना कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

1. Real Estate Agent

Firstly आजकल हर व्यक्ति अपने खुद का घर खरीदना चाहता है या एक Plot लेकर उस पर अपना घर बनवाना चाहता है। आप Real Estate Agency खोलकर दोनों ही कामों में उसकी मदद कर सकते हैं. मैं बहुत सारे ऐसे Real Estate Agents को जानता हूँ जो लोगों को उनकी पसंद के हिसाब से घर या जमीन चुनने में मदद करते हैं और उसके बदले में Property की कीमत का 1-2% कमीशन लेते हैं.

Secondly अब आपको करना यह है की सभी प्रकार की Property और Plot की Details निकाल कर जमा करनी है और सभी Property Owners से सम्पर्क बनाए रखना है जो अपनी प्रॉपर्टी बेचने में Interested है. जिसके बाद अब आपको Customer चाहिए जो उस Property को खरीदना चाहता हो. इसके लिए आप किराए पर एक Office खोलना होगा और अपने कार्ड बनाकर रख सकते है. Future Prospects के हिसाब से यह बिजनेस सबसे फायदेमंद Small Business Idea’s में से एक मॉडल है.

2. Pets Food Store Business in Hindi

अगर आप अपने आस-पास भी देखेंगे तो ऐसे काफी लोग मिल जाएंगे जिन्होंने अपने घरों में पालतू जानवरों रखे हुए हैं और उनके लिए उन लोगों को खाने की जरूरत certainly पड़ती होगी। ऐसे में आप एक Pets Food Shop खोल कर उनकी मदद कर सकते है और खुद अच्छी Earning कर सकते हैं। आप एक शुरूआत में Pets Food Store का Business अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बहुत कम लागत की जरूरत पड़ती है। अगर आप एक Pets Food Store का Business शुरू करना चाहते है, तो एक ऐसे ऐरिया में करें जहां पहले से ही बहुत कम Pets Food Shop हों। साथ ही अपने Business को ऑनलाइन भी रखें, ताकि लोग अपने जानवरों के लिए आपकी शॉप से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकें। यह एक mall Business Idea’s secondly सबसे ज्यादा पसंद और सक्सेसफुल आईडिया है।

Top 5 Best Smartphones Under 15,000 IN 2021

3. Clothing Business

इसके अलावा आप चाहे तों आप कपड़ों के व्यवसाय (Clothing Business Business) कर सकते हैं। Because इसमें भी आपको काफी मुनाफा हो सकता है। Clothing Business शुरू करने के लिए आप एक दुकान ले सकते हैं और साथ ही Wholesale में कपड़े अपनी दुकान में रख सकते हैं। इसके अलावा इस Business की शुरूआत करने के लिएआपको 25 अलग अलग तरीके के Ideas मिल जाएंगे।

4. Electronic Shop Business in Hindi

अगर हम बात करें Electronic Shop Business की तो ये भी एक Small Scale Business Ideas के अंतर्गत आता है। आज हर घर में बिजली है लोग गर्मियों में कूलर और पंखे खरीदते है तो सर्दियों में हीटर। On the other hands आये दिन लोग अपने घरों में Wiring करवाते रहते हैं ऐसे में लोग कूलर,पंखा,बल्ब,wire,बोर्ड,वायरिंग के लिए पाइप,और बहुत सारे प्रोडक्ट खरीदते रहते हैं। However आप इस बिज़नेस को कहीं भी रहकर शुरू कर सकते हो चाहे वो गाँव ही क्यों ना हो। ये बिज़नस प्लान एक Low Investment Business Plan हैं जिसे शुरू कर आप बहुत पैसा कमा सकते हैं।

5. Blogging Business Idea in Hindi

Most Importantly दोस्तों अगर आप ब्लॉग्गिंग से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो तो Online Business Ideas in Hindi के अंतर्गत blogging के बारे में जानकारी होना जरूरी है। Certainly अगर आपके अन्दर लिखने की प्रतिभा है आप थोडा बहुत इन्टरनेट के बारे में जानकारी रखते हैं और आपके पास एक मोबाइल और लैपटॉप है तो आप लाखों रूपये महीने कमा सकते हैं आज से 2 साल पहले जो वेबसाइट शुरू की गई थी आज वो महीने का 70 से 80 हजार रूपये महीने कमा रहे हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Domain Name खरीदना पड़ेगा इसके बाद अगर आप word press पर वेबसाइट बनवा रहे हैं तो एक Hosting की जरुरत पड़ेगी। Blogging शुरू करने से पहले ये देखें की आप किस Field में Comfortable महसूस करेंगे मतलब आप किस Field के टॉपिक को चुनेगे लिखने के लिए। दोस्तों आप अभी इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो As a result आप YouTube का सहारा ले सकते हैं, जिसकी मदद से आप Blogging में अपना Career बना सकते हैं।

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

2 thoughts on “New Small Business Ideas in Hindi”

  1. Pingback: New Camera Features के बारे में जाने सबकुछ in Hindi - Suggest2u

  2. Pingback: Mobile Battery type & Important Battery life Tips in Hindi - Suggest2u

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!