सैमसंग गैलेक्सी F62 हो सकता है जल्द ही लॉंच।
सैमसंग जल्द ही कर सकता है, सैमसंग गैलेक्सी F62 को लॉंच। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को हाल ही में मोबाइल सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके फीचर्स के बारे में पता चला है यह जानकारी 91 मोबाइल की रिपोर्ट में दी गयी है।
सैमसंग ने अक्टूबर में सैमसंग गैलेक्सी F41 को लॉंच किया था, जिसके बाद F सीरीज के अन्य फ़ोन्स का इंतजार किया जाने लगा है! 91 मोबाइल की रिपोर्ट की माने तो F62 का मॉडल नंबर E625F के नाम से गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है और वहां से इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। ऐसा माना जा रहा है की सैमसंग गैलेक्सी F62 Exynos 9825 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फोन में आपको एंड्राइड 11 देखने को मिलेगा साथ ही इसका फर्स्ट वैरियंट 6GB RAM में लॉंच किया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करे तो रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी F62 को सर्टिफिकेशन साइट पर सिंगल कोर में 763 पॉइंट और मल्टी-कोर टास्किंग में 1952 पॉइंट मिले है।
सैमसंग के द्वारा सैमसंग गैलेक्सी F62 के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है। सैमसंग का ये फोन सुपर अमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉंच किया जा सकता है, क्योंकि सैमसंग फोन में हमें अक्सर सुपर अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है। ऐसा माना जा रहा है की सैमसंग गैलेक्सी F62 Rs. 20,000. के अंदर लांच किया जा सकता है।
हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

Shadab Khan “suggest2u.com” के हिंदी ब्लॉग के Founder है। वह एक Professional Blogger हैं जो Technology और Internet से जुढ़े विषय में रुचि रखते है। अगर आप ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप comment box बेझिझक पूछ सकते है. हमारा मकसद यह है की ब्लॉग के जरिये आपको अच्छे से अच्छी जानकारी प्राप्त हो। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करें, जिससे आपको डेली टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी मिलती रहे।