OnePlus अपने new smartphone OnePlus 8T 5G को 16 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे इंडियन स्टैण्डर्ड टाइम (IST) पर अपने एक लॉन्च इवेंट में launch करने जा रहा है। OnePlus 8T 5G में 120Hz डिस्प्ले, 65W फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 865+ SoC जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अपने एक नए स्मार्टफोन OnePlus 8T को इंडियन मार्किट में लांच करने की तैयारी कर चुका है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 16 अक्टूबर 2020 को एक लॉन्च इवेंट में इंडियन स्टैण्डर्ड टाइम (IST) के हिसाब से शाम 7.30 बजे लांच करने जा रही है। जिसकी एक्सपेक्टेड प्राइस रु. 42,999/- हो सकती है। OnePlus 8T 5G में कुछ संभावित फीचर्स मिलने का अनुमान है, जिसमे 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और पॉवरफुल स्नैपड्रैगन 865+ SoC जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
इस स्मार्टफोन की जो फर्स्ट इमेज सामने आयी है उसे देखते हुए यह लगता है कि इस स्मार्टफोन में एक अच्छी कैमरा क्वालिटी मिलने वाली है। OnePlus 8T के बैक में ग्लास बॉडी का यूज़ किया गया है। इस स्मार्टफोन के साइड में पावर बटन दिया गया है और इसके पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। इसमें आपको शुरुआत में दो कलर वैरिएंट देखने को मिलेंगे, जिसमें पहला Aquamarine Green और दूसरा Lunar Silver शामिल है। इसके अलावा OnePlus 8T में पावर बटन और नोटिफिकेशन स्लाइडर दाईं ओर हैं, वॉल्यूम रॉकर फोन के बाईं ओर देखने को मिल सकते है।
यह स्मार्टफोन android 10 पर बेस्ड है। वनप्लस 8T में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.55 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले (जो ऑफिशियल बता दी गई है।), क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 65W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता हैं। हालांकि OnePlus 8T के लिए हमें कुछ हफ़्ते इंतजार करना पड़ सकता है।
इस स्मार्टफोन में कैमरे की बात करे तो इसमें आपको ऊपर की तरफ अल्ट्रा वाइड कैमरा, बीच में मैन कैमरा दिया है, और यह संभावना है कि दाईं ओर डेप्थ और मैक्रो कैमरा दिया गया है। डेप्थ कैमरे के ठीक ऊपर, एक ड्यूल-एलईडी फ्लैश दिया गया है। इस स्मार्टफोन से सम्बंधित पूरी जानकारी अभी तक साफ तौर पर नहीं मिल पाई है। बाकी की स्पष्ट जानकारी इस स्मार्टफोन के रिलीज़ से पहले आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
इस स्मार्टफोन की जो फर्स्ट इमेज सामने आयी है उसे देखते हुए यह लगता है कि इस स्मार्टफोन में एक अच्छी कैमरा क्वालिटी मिलने वाली है। OnePlus 8T के बैक में ग्लास बॉडी का यूज़ किया गया है। इस स्मार्टफोन के साइड में पावर बटन दिया गया है और इसके पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। इसमें आपको शुरुआत में दो कलर वैरिएंट देखने को मिलेंगे, जिसमें पहला Aquamarine Green और दूसरा Lunar Silver शामिल है। इसके अलावा OnePlus 8T में पावर बटन और नोटिफिकेशन स्लाइडर दाईं ओर हैं, वॉल्यूम रॉकर फोन के बाईं ओर देखने को मिल सकते है।
यह स्मार्टफोन android 10 पर बेस्ड है। वनप्लस 8T में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.55 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले (जो ऑफिशियल बता दी गई है।), क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 65W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता हैं। हालांकि OnePlus 8T के लिए हमें कुछ हफ़्ते इंतजार करना पड़ सकता है।
इस स्मार्टफोन में कैमरे की बात करे तो इसमें आपको ऊपर की तरफ अल्ट्रा वाइड कैमरा, बीच में मैन कैमरा दिया है, और यह संभावना है कि दाईं ओर डेप्थ और मैक्रो कैमरा दिया गया है। डेप्थ कैमरे के ठीक ऊपर, एक ड्यूल-एलईडी फ्लैश दिया गया है। इस स्मार्टफोन से सम्बंधित पूरी जानकारी अभी तक साफ तौर पर नहीं मिल पाई है। बाकी की स्पष्ट जानकारी इस स्मार्टफोन के रिलीज़ से पहले आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
Performance:- Octa-core (2.84 GHz, Single Core + 2.42 GHz, Tri core + 1.8 GHz, Quad core) Snapdragon 865 and 8 GB RAM | Display:- 6.55 inches (16.64 cm) 402 PPI, Fluid AMOLED 120Hz Refresh Rate. | Camera:- 48 + 16 + 5 + 2 MP Quad Primary Cameras with Dual LED Flash and 32 MP Front Camera. | Battery:- 4500mAh Warp Charging USB Type-C Port |
- Android v10 (Q)
- 128 GB, Non-Expandable
- Dual SIM: Nano + Nano
- VoLTE Supported
- Fingerprint sensor


Shadab Khan “suggest2u.com” के हिंदी ब्लॉग के Founder है। वह एक Professional Blogger हैं जो Technology और Internet से जुढ़े विषय में रुचि रखते है। अगर आप ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप comment box बेझिझक पूछ सकते है. हमारा मकसद यह है की ब्लॉग के जरिये आपको अच्छे से अच्छी जानकारी प्राप्त हो। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करें, जिससे आपको डेली टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी मिलती रहे।
Very usefull
Thank you so much @Intekhab Hussain for your support.. 🙂
Osm features i will vaiting this smartphone
Yes Intekhab, this smartphone comes with really awesome features..