One Plus जल्दी ही लॉंच करने वाला है अपना New One Plus Nord 2 5G जिसमें Amoled Display, Dimensity 1200 प्रोसेसर और शानदार कैमरा क्वालिटी देखने को मिलेगी।

One Plus Nord 2 5G की प्राइस इंडिया में 31,999. से शुरू हो सकती है। जो इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल की होगी है।

One Plus स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंडियन मार्केट अपनी Nord सीरीज का एक और फोन लॉंच करने जा रही है, जिसका नाम कंपनी ने One Plus Nord 2 5G रखा है। लीक्स से प्राप्त जानकारी अनुसार फ़ोन में काफी अच्छे फीचर्स मौजूदे होने के साथ ही फोन काफी स्लिम बॉडी और अट्रैक्टिव डिज़ाइन में लॉंच किया जायेगा, जो इसे काफी प्रीमियम लुक देगा। mobile 91 वेबसाइट से मिली जानकारी से पता चलता है की फोन में 90Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट वाला अमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। One Plus Nord 2 5G में Mediatek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया जायेगा। One Plus के इस नए फ़ोन में काफी अच्छी कैमरा क्वालिटी भी देखने को मिलेगी। यह फोन मिड रेंज प्राइस में विक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

प्राइस & स्पेसिफिकेशन –

इस फ़ोन में 6.43 इंच फुल HD+(1080X2376 pixel) का अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 90Hz हाई डिस्प्ले रिफ्रेश मिलता है। फोन Gorilla Glass के Protection के साथ आता है। One Plus Nord 2 5G को Mediatek Dimensity 1200 SoC प्रोसेसर से लेस किया गया है, यह एक दमदार, फ़ास्ट और स्मूथ बनाता है और यह फ़ोन एंड्राइड 11 पर बेस्ड है।

One Plus Nord 2 5G में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दूसरा 8- मेगापिक्सल कैमरा और तीसरा 2-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। सेल्फी और video calling के लिए फ़ोन में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिससे अच्छी सेल्फी का आनंद लिया जा सकता है।

One Plus Nord 2 5G में 45,00mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल की शुरूआती कीमत रु. 31,999.00 रखी जा सकती है।

Other Specification of One Plus Nord 2 5G

One Plus Nord 2 5G फोन Android 11 पर बेस्ड है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए सारी बेसिक चीजे दी गयी है। इसमें 5G, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, NFCऔर USB Type-C पोर्ट दिया जाना संभावित है। इस फ़ोन में ग्रेविटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कंपास दिया गया है। फ़ोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसमें आपको 45,00mAh की बड़ी बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!