दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम SMPS kya hai (What is SMPS) के बारे में जानेंगे। आज हम टेक्नोलॉजी के दौर में जीवन व्यतीत कर रहे और ज्यादातर लोग कंप्यूटर का भी यूज़ करते है। चाहे वो कंप्यूटर हो या लैपटॉप। But इन दोनों के ही अंदर अलग-अलग पार्ट्स होते है। इन पार्ट्स को चलने किए लिए बिजली की जरुरत होती है। लेकिन कंप्यूटर के सभी पार्ट्स को सही मात्रा में बिजली बहुचे और कम ज्यादा न हो क्योंकि सीधे अगर 240V की बिजली पार्ट्स तक पहुचेंगी तो पार्ट्स जल जायेंगे और बिजली की सप्लाई को कण्ट्रोल करने के लिए SMPS की जरुरत होती है, तो चलिए जानते है की SMPS kya hai ? (What is SMPS)
SMPS Kya Hai (What is SMPS)
SMPS kya hai (What is SMPS) – SMPS बिजली की आपूर्ति के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्किट है। जिसका उपयोग कंप्यूटर और मशीनों जैसे उपकरणों को विद्युत प्रदान करने के लिए किया जाता है, जिससे उपकरणों को सही मात्रा में बिजली सप्लाई की जाती है। जिसका फुल फॉर्म SWITCH MODE SUPPLY होता है। जब हम ये टीवी, फ्रिज और कंप्यूटर को खरीदने जाते है तो आपको एक चौकोर डब्बा (Square Shape) का मिलता है या ये इन उपकरणों में इनबिल्ट होता है। SMPS अलग-अलग पार्ट्स को बिजली प्रदान करता है for example – RAM, Fan और Motherboard तक करंट पहुँचाता है और मदरबोर्ड से अलग-अलग उपकरणों तक बिजली सप्लाई की जाती है।
जीपीयू क्या है सम्पूर्ण जानकारी
अब हम इसके बारे में थोड़ा और जान लेते है की SMPS काम कैसे करता है – जब Main Power Supply यानी घर के बोर्ड के Board से computer को बिजली देते है तब वो सबसे पहले AC (Alternative CURRENT) के Form में मौजूद रहता है और उसके बाद जब ये AC computer के SMPS के पास जाता है तो ये SMPS इसको DC में Convert कर देता है, इसके लिए SMPS Capacitor और DIODE का यूज़ करता है। Then ये Regulator की मदद से Switch को कभी ON और कभी OFF करता है. मतलब Switch Mode change करता है, कभी DC को AC में CONVERT करता है और कभी AC को DC में इसलिए इसे Switch Mode Power Supply कहा ज्याता है.
SMPS के प्रकार (Types SMPS in Hindi)
1. DC से DC Converte
2. Forward Converter
3. Flyback Converter
4. Self-Oscillating Flyback Converter
दोस्तों में आशा करता हूँ की अब जान गए होंगे की What is SMPS l SMPS क्या है ? आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट को लेकर आपके मन में कोई भी query हो तो आप हमसे जरूर पूछे। हम पूरी कोशिस करेंगे की आपको सही और सटीक जानकारी provide कर सके। हमारे द्वारा लिखी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडियो पर जरूर शेयर करें।
Mr. Shadab Khan is the founder of the Hindi blog “suggest2u.com”. He is a professional blogger with interest in technology and internet related topics. If you want to get any information related to blogging or internet, then you can feel free to ask question in the comment box. Our aim is that you get the best information through the blog. You can also follow us on social media, so that you will be able to get daily technology and other information.