Oppo से लेकर Xiaomi, Poco and Realme समेत कई सारी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने 2021 में अपने Best budget phones लेकर आई है, Because पॉपुलर कंपनियों के स्मार्टफोन 15,000 रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं, So हम आपको इस प्राइज रेंज में आने वाले Top 5 Best Phones के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
अगर आप एक अच्छे फोन की तलाश कर रहे है जो बजट रेंज का भी हो, तो हम यह आपके लिए ऐसे ही बेहतरीन स्मार्टफोन लेकर आये है. ये सारे ही फ़ोन 15000 रूपये की कीमत में आसानी से खरीद सकते है। Certainly इंडियन स्मार्टफोन मार्केट बजट और मिड-रेंज सेगमेंट के स्मार्टफोंस से भरा पड़ा है। अब इनमें से सबसे बेहतर एंड्राइड स्मार्टफोन को चुनना काफी मुश्किल होता है। There for so इस बजट में आपको बहुत सारे ऐसे बेस्ट स्मार्टफोन मिल जाते हैं, जो आपको बेहतरीन परफॉरमेंस, शानदार कैमरा, बेहतद डिस्प्ले, खास फीचर्स और गजब के स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं।
As a result यहाँ आप ऐसे ही कई स्मार्टफोंस के बारे में जान सकते हैं, जो अपनी परफॉरमेंस, डिजाईन, कैमरा और डिज़ाइन को लेकर जाने जाते हैं। हालाँकि इस कीमत में भी आपको भारतीय बाजार में बहुत से स्मार्टफोन मिल जाने वाले हैं। जिनमें से हम यहाँ smartphone के बारे में यहां बता रहा है।
1. Realme 8 4G
Firstly Realme 8 4G यह फ़ोन हमारी लिस्ट में नंबर 1 पर आता है, यह एक अच्छा स्मार्टफोन फोन है। रियलमी 8 में 6.4 इंच (16.26 cm) और 2400 x 1080 Pixels का सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका Aspect Ratio 20:9 है। Most importantly यह फोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर के साथ आता है, जो एक Octa core (2 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) प्रोसेसर है और इसमें अड्रेनो Mali-G76 MC4 जीपीयू दिया गया है।
But इस फोन का बेस variant 4GB RAM और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए Yes, Upto 256 GB तक बढ़ाया जा सकता हैं। रियलमी का यह हैंडसेट Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है And हैंडसेट को पावर देने के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन का कुल वजन 177 ग्राम है और इसकी मोटाई 8 mm है।
On the other hand इसमें कैमरे की बात करें तो रियलमी 8 में अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। जिसमें 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP मेगापिक्सल का सेटअप दिया गया है। इस डिवाइस में Magnetic Induction sensor, Light sensor, Proximity sensor, Gyro-meter, Acceleration sensor सेंसर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G (supports Indian bands), 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं। Realme 8 की भारत में कीमत 14999 रुपए रखी गई है। लेकिंग आप इसे ऑफर में रु. 13,999 में खरीदा जा सकता है।
2. Realme Narzo 30 5G
Narzo 30 5G हमारी लिस्ट का दूसरा फोन है इसमें 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन के फ्रंट पर सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। Firstly यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है, जो कि ओक्टा-कोर CPU है और इसे Mali-G57 GPU के साथ दिया जाता है।
Secondly इस फोन का बेस variant 4GB RAM और 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता हैं। रियलमी का यह हैंडसेट रियलमी UI 2.0 पर काम करता है, Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000 mAh बैटरी की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन का कुल वजन 185 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.5 mm है।
3. Redmi Note 10
Redmi Note 10 यह एक allrounder फोन है, There for So इसे हमने अपनी लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। इसमें आपको 6.43 इंच का HD + एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है। साथ ही फोन Qualcomm Snapdragon 678 दमदार चिपसेट भी दिया गया है, जो Adreno 612 जीपीयू और LPDDR4x रैम के साथ आता है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है।
Firstly रेडमी नोट 10 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के बेस variant के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Secondly फोन में UFS 2.2 स्टोरेज भी मिलता है, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoltLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। रेडमी नोट 10 में 5,000mAh बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी मोटाई 8.3mm और वज़न 178.8 ग्राम है।
Above all इसी प्राइस सेगमेंट में आप रेडमी का दूसरा फोन Redmi Note 10S भी खरीद सकते है, जिसमें आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2, 2 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिल जाता है। फोन का रियर कैमरा ऑटोफोकस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है. जून 2021 को Redmi Note 10S को इंडियन मार्केट में लांच किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत रु. 14,999 रखी गयी थीं।
4. Poco M3 Pro 5G
POCO ने अपना एक बेहतरीन सस्ता 5G फोन लांच किया गया है, जिसको Poco M3 Pro 5G के नाम से इंडियन मार्किट में लांच किया गया है। फोन में आपको मिड रेंज MediaTek Dimensity 700 5G चिपसेट देखने को मिलता है। POCO M3 Pro 5G मोबाइल फोन में आपको प्लास्टिक बिल्ड के साथ डुअल टोन डिजाईन मिल रहा है, जिसे पोको की ओर से स्विचेबल डिजाईन कहा जा रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 6.5-इंच की डिस्प्ले मिल रहा है, यह एक FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस स्क्रीन है।
हालाँकि इतना ही नहीं आपको इसमें एक पंच-होल नौच भी मिल रहा है, जिसमें सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा विडियो कॉलिंग के लिए दिया है। But इसके साथ फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप 2 मेगापिक्सल मैक्रो And 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलता है। फोन में आपको गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल रहा है। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
5. Oppo A74 5G
ऐसे समय में जब इस बात की बहुत कम पुष्टि हुई है कि भारत में 5G कनेक्टिविटी कब तक आ पाएंगी। लेकिन OPPO ने अपना एक सस्ता 5G हैंडसेट लॉन्च कर दिया है, जो OPPO A74 5G के नाम से आता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 480 5G चिपसेट पर मिलता है। इस स्मार्टफोन का उद्देश्य बजट स्मार्टफोन यूजर के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें 5,000mAh की लंबी बैटरी लाइफ और विश्वसनीय सॉफ्टवेयर मिल जाता है। इस फोन की कीमत इंडियन बाजार में लगभग 14,990 रुपये के आस-पास है। स्मार्टफोन का उद्देश्य 5G सपोर्ट वाले यूजर्स को फ्यूचर प्रूफ करते हुए बेसिक्स को अच्छी तरह से पूरा करना है.
Nokia XR20 Military Grade phone will not break easily
जहां तक 5G का सवाल है, यह समझने में कुछ साल और लग सकते हैं कि यह कब उपलब्ध होगा। लेकिन अगर आप एक नया और फ्यूचर स्टिक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह भारत में 5G आने तक चलेगा, तो यहां नए Oppo A74 5G के साथ जा सकते है।
हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!
Mr. Shadab Khan is the founder of the Hindi blog “suggest2u.com”. He is a professional blogger with interest in technology and internet related topics. If you want to get any information related to blogging or internet, then you can feel free to ask question in the comment box. Our aim is that you get the best information through the blog. You can also follow us on social media, so that you will be able to get daily technology and other information.
Pingback: Moto G200 with 108MP, 144Hz display, Launch & Specification - Suggest2u
Pingback: New Small Business Ideas in Hindi - Suggest2u