New Vivo X60 Series launch date & in India.

Vivo X60 Pro+ की प्राइस इंडिया में 69,999. से शुरू हो रही है। जो इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल की रखी है।

Vivo X60 सीरीज को इंडिया में लॉंच किया जा चूका है। जिसकी प्री-बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो चुकी है। Vivo की इस सीरीज की सेल 2 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इसमें आपको HDFC बैंक डेबिट क्रेडिट और ईएमआई से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक भी दिया जा रहा है। Vivo X60 सीरीज एक फ्लेगशिप सीरीज है, इसमें Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro और Vivo X60 स्मार्टफोन शामिल है। इस स्मार्टफोन सीरीज में क्वाड कैमरा सेटअप, डिस्प्ले हाई रिफ्रेश रेट, पावर फुल प्रोसेसर और फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

Vivo X60 Specification & Price

Vivo X60 में 6.56 इंच फुल HD+(1080X2376 pixel) का अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz हाई डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 87.4% दिया गया है और Gorilla Glass 6 Protection मिलता है। Vivo X60 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लेस है, यह एक दमदार प्रोसेसर है। प्रोसेसर फ़ोन को काफी फ़ास्ट और स्मूथ बनाता है। इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट मिल जाता है। फ़ोन में UFS 3.1 दिया गया है और इसमें में माइक्रो SD कार्ड का सपोर्ट नहीं मिलता है। यह फ़ोन एंड्राइड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर चलता है।

Vivo X60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा मौजूद है। सेकण्ड कैमरा 13-मेगापिक्सल का f/2.5 अपर्चर वाला टेलीफ़ोटो लेंस दिया गया है। तीसरा कैमरा 13-मेगापिक्सल का कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 120 digree कैमरा दिया गया है। सेल्फी और video calling के लिए फ़ोन में 32-मेगापिक्सल का f/2.5 अपर्चर लेंस दिया गया है, जिससे अच्छी सेल्फी का आनंद लिया जा सकता है।

Vivo X60 में कनेक्टिविटी के लिए सारे बेसिक सेंसर दिए गए है। इसमें 5G, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, NFCऔर USB Type-C पोर्ट है. इस फ़ोन ग्रेविटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कंपास दिया गया है। फ़ोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें आपको 43,00mAh की बड़ी बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फ़ोन कुल वजन 176 ग्राम है, फ़ोन ki प्राइस Rs. 37,990.

Vivo X60 Pro Specification & Price

Vivo X60 Pro में 6.56 इंच फुल HD+(1080X2376pixel) का अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz हाई डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 90.1% दिया गया है और Gorilla Glass 6 Protection मिलता है। Vivo X60 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G (7nm) प्रोसेसर से लेस है। यह एक दमदार प्रोसेसर है, जो फ़ोन को काफी फ़ास्ट और स्मूथ बनाता है। इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट मिल जाता है। फ़ोन में UFS 3.1 दिया गया है और इसमें में माइक्रो SD कार्ड का सपोर्ट नहीं मिलता है। यह फ़ोन एंड्राइड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर चलता है।

Vivo X60 Pro में triple रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो f/1.5 अपर्चर wala widw aengle camera मौजूद है। सेकण्ड कैमरा 13-मेगापिक्सल का f/2.5 अपर्चर वाला telephoto सेंसर दिया गया है। तीसरा कैमरा 13-मेगापिक्सल का कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 120 degree ultrawide कैमरा दिया गया है। सेल्फी और video calling के लिए फ़ोन में 32-मेगापिक्सल का f/2.5 अपर्चर लेंस दिया गया है, जिससे अच्छी सेल्फी का आनंद लिया जा सकता है।

Vivo X60 Pro में कनेक्टिविटी के लिए सारी बेसिक चीजे दी गयी है। इसमें 5G, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, NFCऔर USB Type-C पोर्ट है. इस फ़ोन ग्रेविटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कंपास दिया गया है। फ़ोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें आपको 42,00mAh की बड़ी बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फ़ोन कुल वजन 179 ग्राम है, फ़ोन ki प्राइस Rs. 49,990.

Vivo X60 Pro+ Specification & Price

Vivo X60 Pro+ में 6.5 इंच फुल HD+ (1080X2376 pixel) का अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz हाई डिस्प्ले रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो डेंसिटी 92.7 दिया गया है और Schott Xensation up screen protection मिलता है। Vivo X60 Pro+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लेस है। यह एक दमदार प्रोसेसर है, जो फ़ोन को काफी फ़ास्ट और स्मूथ बनाता है। इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट मिल जाता है। फ़ोन में UFS 3.1 दिया गया है और इसमें में माइक्रो SD कार्ड का सपोर्ट नहीं मिलता है। यह फ़ोन एंड्राइड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर चलता है।

Vivo X60 Pro+ में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो f/1.6 अपर्चर और GN1 सेंसर मौजूद है। सेकण्ड कैमरा 48-मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला Gimbel Stabilization के साथ Sony IMX 598 सेंसर दिया गया है। तीसरा कैमरा 32-मेगापिक्सल का कैमरा f/2.1 अपर्चर के साथ और चौथा कैमरा 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और video calling के लिए फ़ोन में 32-मेगापिक्सल का f/2.5 अपर्चर लेंस दिया गया है, जिससे अच्छी सेल्फी का आनंद लिया जा सकता है।

Vivo X60 Pro+ में कनेक्टिविटी के लिए सारी बेसिक चीजे दी गयी है। इसमें 5G, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, NFCऔर USB Type-C पोर्ट है. इस फ़ोन ग्रेविटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कंपास दिया गया है। फ़ोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें आपको 42,00mAh की बड़ी बैटरी और 55W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फ़ोन कुल वजन 191 ग्राम है, फ़ोन प्राइस Rs. 69,990.

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!