Xiaomi Redmi Note 10S Price & Released Date in India.

Xiaomi Redmi Note 10S में अमोलेड डिस्प्ले, MediaTek Helio G95 प्रोसेसर, 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा बहुत सारे शानदार फीचर्स के साथ 18 मई से Amazon.in पर बिक्री के लिए शुरू कर दिया गया है।

Redmi Note 10 सीरीज का New Redmi Note 10S लॉंच कर दिया गया है। इसमें आपको कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए है। यह फ़ोन 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। फ़ोन में अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, फ़ोन में Android 11 और MIUI 12.5 पर बेस्ड है। इसके 6GB RAM और 64GB स्टोरेज के बेस वैरिएंट की कीमत रु. 14,999. रखी गयी है। यह एक ड्यूल 4G फ़ोन है, इस फ़ोन में IP53, डस्ट स्प्लैश प्रोटेक्शन दिया गया है।

Xioami Redmi Note 10 में आपको 6.43 इंच का अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080 x 2400 रेजोलुशन पिक्सल के साथ आती हैं। डिस्प्ले में 83.5 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया गया है। इसमें गोरिल्ला ग्लाश 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। जो 409 PPI डेंसिटी दी गयी है।

प्रोसेसर :- प्रोसेसर की बात करे तो इसमें MediaTek Helio G95 प्रोसेसर मिलता है। जो एक 12nm 4G प्रोसेसर है, इसमें CPU Cortex-A55 और GPU Mali G-76 MC4 मिलता हैं। फ़ोन में Android 11 और MIUI 12.5 दिया गया है। इस फ़ोन में आपको 6GB RAM और 64GB स्टोरेज का बेस वैरिएंट आता है। फ़ोन में आपको स्टीरियो स्पीकर्स मिलता है।

कैमरा :- कैमरा की बात करे तो फ़ोन में 64 MP मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ, दूसरा 8-मेगापिक्सल का कैमरा f/2.2 के साथ, 2- मेगापिक्सल का मेक्रो और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसमें आपको f/2.5 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का सेल्फी सूटर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कनेक्टिविटी :- फ़ोन में ड्यूल नैनो सिम और ड्यूल 4G कनेक्टिविटी दी गयी गई है। फ़ोन में Wi-Fi 802.11, ड्यूल बैंड, Wi-Fi डायरेक्ट, A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS और हॉटस्पॉट आदि दिया गया है। इसमें सारे बेसिक सेंसर मिलते है, जैसे- साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट, ऑक्सेलेमीटर, gyro, प्रोक्सिमिटी और कंपास दिए गए है।

Xiaomi Redmi Note 10S Price in India.

Redmi Note 10S में आपको 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की प्राइस रु. 14,999. हैं। इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की प्राइस रु. 15,999. और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की प्राइस रु. 16,999. रखी गयी हैं।

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!