New Samsung Galaxy S21, Samsung 21+ और Samsung 21 Ultra लॉंच इन इंडिया।

S21-series

इन तीनो स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। Samsung Galaxy S21 की प्राइस Rs. 69,999. से शुरु होगी।

Samsung ने अपनी प्रीमियम केटेगरी S21 सीरीज के तीन नए फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन्स को इंडिया में लॉंच कर दिया है। इस सीरीज में पहला फ़ोन Samsung Galaxy S21, दूसरा फ़ोन Samsung Galaxy S21+ और तीसरा फ़ोन Samsung Galaxy S21 Ultra है। इन तीनो स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इन तीनों ही फ़ोन्स में आपको बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको अच्छी सिक्योरिटी भी मिल जाती है। Samsung की और से 2021 की ये S21 पहली प्रीमियम केटेगरी है।

Samsung S21 सीरीज में आपको Exynos 2100 प्रोसेसर दिया गया है, जो एक 5nm (Nano Meter) प्रोसेसर है। Samsung S21 में आपको 64 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है, Galaxy 21+ में 64 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है और Samsung Galaxy S21 Ultra में आपको 10X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 108 मेगापिक्सल मिलता है और जो 100X स्पेस ज़ूम के साथ आता है। Galaxy Ultra मे 8K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है और 100X स्पेस ज़ूम भी दिया गया है। Samsung S21 सीरीज में AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले दी गयी है। Samsung Galaxy Ultra 12GB RAM और 256GB के स्टोरेज बेस वेरियंट के साथ आता है।

Samsung S21 Ultra

 Display   6.8- inch (1400 x 3200)
 Processor Exynos 2100
 Rear Camera  40MP
 Front Camera  108MP + 12MP + 10MP + 10MP
 RAM  12GB
 Storage  256 GB
 Battery  5,000mAh
 OS Android- 11

स्पेसिफिकेशन :-

Samsung S21 Ultra + में 6.8- इंच का FHD+ डाइनामिक अमोलेड 2X Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है, जो 1400 X 2400 पिक्सल के साथ आता है। इसमें आपको 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें आपको HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है और इसमें आपको 20.9 अस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है, डिस्प्ले में 515 PPI डेंसिटी डिस्प्ले दिया गया है। ये गोरिल्ला ग्लास विक्टस के प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Samsung S21 में 6.2- इंच का और Samsung S21+ में 6.7- इंच का FHD+ डाइनामिक अमोलेड 2X Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080 X 2400 पिक्सल के साथ आता है। इसमें आपको 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें आपको HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है और इसमें आपको 20.9 अस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। डिस्प्ले में 421, 395 PPI की डेंसिटी दी गयी है। ये गोरिल्ला ग्लास विक्टस के प्रोटेक्शन के साथ आता है।

प्रोसेसर :- प्रोसेसर की बात करे तो Samsung S21 सीरीज में आपको Exynos 2100 प्रोसेसर दिया है, यह एक 5nm प्रोसेसर है। जिससे बैटरी खपत भी कम होती है, फ़ोन की बैटरी लम्बे टाइम तक चलती है। यह एक ओक्टा-कोर बेस्ड कोर्टेक्स A55 प्रोसेसर है। इस फ़ोन में GPU Mali- G-78 और Adreno 660 मिलता है। Samsung Galaxy S21, Galaxy S21+ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज बेस वेरियंट के साथ आता है इसमें आपको 256 स्टोरेज का ऑप्शन भी मिल जाता है और Samsung Galaxy S21 Ultra में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का बेस वेरियंट मिलता है। इसके अलावा S21 Ultra में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिल जाता है. इस फ़ोन में आपको SD कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है।

कैमरा :- Samsung Galaxy S21, Galaxy S21+ में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमे पहला कैमरा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है, जो 3x हाइब्रिड ज़ूम के साथ आता है। दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का जो f/1.8 अपर्चर साथ आता है। यह एक वाइड एंगल कैमरा है और इसमें आपको तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। इसमें आपको सुपर स्टेडी वीडियो मोड मिल जाता है और HDR का सपोर्ट मिल जाता है। यह कैमरा सेटअप LED फ़्लैश के साथ आता है। सेल्फी के लिए Samsung Galaxy S21 में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। इस फ़ोन से 4K, 8K वीडियो प्ले और रिकॉर्ड कर पाएंगे और इसके फ्रंट कैमरे से 4K तक रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Samsung Galaxy S21 Ultra – में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे पहला कैमरा 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। दूसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का जो f/4.9 अपर्चर साथ आता है, जिसमे 10x ऑप्टिकल ज़ूम दिया गया है और तीसरा 12- मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। इसमें आपको सुपर स्टेडी वीडियो मोड मिल जाता है और HDR 10+ का सपोर्ट मिल जाता है। यह कैमरा सेटअप LED फ़्लैश के साथ आता है। इस फ़ोन में 8K, 4K, 24fps, 30/60fps, 1080p और HDR10+ वीडियो प्ले और का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए Samsung Galaxy S21 Ultra में 40 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। इसके फ्रंट कैमरे से 4K और 30fps तक की स्लो वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है।

बैटरी :- Samsung Galaxy S21 Ultra में 5000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें आपको 15W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग और 4.5W रिवर्स वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। Samsung Galaxy S21, में 4000mAh की और Galaxy S21+ में 4850mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फ़ोन ड्यूल स्प्लिट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

कनेक्टिविटी :- कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 4G और 5G Volte LTE का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल नैनो-SIM, ब्लूटूथ 5.2, 3.5mm जैक, 360° Ambient लाइट सेंसर, Wi-Fi 802.11, ड्यूल-बैंड, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट GSM/ CDMA/ HSPA/ EVDO/ LTE और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन मौजूद है। इस फ़ोन में USB ऑन-द-गो और आपको फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है। सेंसर की बात करे तो इसमें आपको एक्सेलेरोमीटर (accelerometer), गायरो (gyro), प्रॉक्सिमिटी (proximity), कंपास (compass), और बैरोमीटर (barometer) जैसे सभी सेंसर शामिल है। इस फ़ोन में गोरिल्ला 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस फ़ोन में IP53 रेटेड स्प्लैश प्रूफ डिज़ाइन दिया गया है। फ़ोन के डायमेंशन की बात करे तो इसमें आपको 165.1 x 75.6 x 8.9 mm (ऊँचाई x चौड़ाई x मोटाई) और इसका फुल वेट 227.00 ग्राम है।

प्राइस :-  Samsung Galaxy S21 Ultra में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का बेस दिया गया है, जिसकी की प्राइस रु. 1,05000.00 और इसके 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरियंट की प्राइस रु. 1,16,000.00 रखी गई है। यह फ़ोन फैंटम ब्लैक, फैंटम सिल्वर, फैंटम टाइटेनियम, फैंटम नेवी, फैंटम ब्राउन कलर में लॉंच किया गया है। Samsung Galaxy S21 के 8GB RAM और 128 स्टोरेज बेरियंट की प्राइस रु. 69,999.00 रखी गयी है और इसके 256GB स्टोरेज की प्राइस रु. 73,999.00 रखी गयी है। Galaxy S21+ के 8GB RAM और 128 स्टोरेज बेरियंट की प्राइस रु. 81,999.00 रखी गयी है, और इसके 256GB स्टोरेज वैरियंट की प्राइस रु. 85,999.00 रखी गयी है।

अगर आप मन बना रहे हैं एक प्रीमियम स्मार्टफोन लेने का, तो ये फ़ोन आपके लिये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह स्मार्टफोन 29 जनवरी को Samsung India पर और Amazon.in पर बिकने के लिए अवेलेबल हो जाएगा। वहीं Amazon के प्राइम मेंबर्स के लिए यह स्मार्टफोन एक दिन पहले यानि की 28 जनवरी को ही ख़रीदने के लिये उपलब्ध हो जायेगा।

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

1 thought on “New Samsung Galaxy S21, Samsung 21+ और Samsung 21 Ultra लॉंच इन इंडिया।”

  1. Pingback: New google pixel 4A available to buy in india - Suggest2u

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!