Instagram Profile Picture Download कैसे करे? in Hindi

Instagram Profile Picture Download कैसे करें?

आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे की Instagram Profile Picture (Instagram dp) को full size में कैसे देखे और जानेंगे Instagram dp viewer के बारे में। दोस्तों इंस्टाग्राम यूजर के सामने एक दिक्कत हमेशा सामने आती रहती है की जब भी हम Profile Picture full size देखना चाहते हैं, but instagram में 150x पर ही देख पाते है। इसीलिए इस पोस्ट में हम जानेंगे की किसी की भी या अपनी खुद की instagram dp को original size कैसे देखे

Profile Picture या DP कैसे Download करे और देखे पूरी जानकारी

Firstly अगर आपके Instagram अकाउंट में followers की संख्या ज्यादा है तो इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते है। जिनमे कई ब्रांड आपको प्रोडक्ट के प्रचार करने के लिए एक अच्छी खासी रकम पे करते है। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में हमने एक पोस्ट में जानकारी दी है, इसे पड़ कर फायदा उठा सके है। इस पोस्ट में 5 ऐसे तरीको के बारे में जिनसे आप 2022 में Instagram se पैसे कमा सकते है में पूरी जानकारी दी है। चलिए अब बात करेंगे की Instagram Profile Picture (Instagram dp) को full size में कैसे देखे और जानेंगे Instagram Profile Picture viewer क्या है, और download कैसे करे, के बारे में।

इंस्टाग्राम में अपने देखा ही होगा की सभी इंस्टा यूजर की प्रोफाइल एक आइकॉन में दिखती है और सभी सोशल प्लेटफार्म पर ऐसे ही यूजर की प्रोफाइल नज़र आती है और जैसे ही उस प्रोफाइल पर क्लिक किया जाता है वह अपने ओरिजिनल साइज में दिखने लगती है। लेकिन इंस्टाग्राम पर ऐसा नहीं होता जब इंस्टा प्रोफाइल पर tap किया जाता है तो वो अपने ओरिजनल साइज में नहीं आती. इसलिए हम यह Instagram Profile photo को Download kaise kare इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स बताने वाले है, जिनको फॉलो करके आप करने है जिनको हम नीचे बताने वाले है …

यह भी पढ़े
>> 2022 में Instagram se पैसे कमाने के 5 New तरीके इन हिंदी
>> What is Instagram app and how to use in Hindi

Instagram Profile Picture डाउनलोड कैसे करे ? इसके 02 तरीके जिनके बारे में हम यहां आपको बताने वाले है-
1. किसी थर्ड पार्टी Android एप के द्वारा insta dp डाउनलोड करना
2. किसी वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड करना।

1. पहला तरीका Android App के द्वारा Instagram dp को Download करना –

इसके लिए आपको Google Play Store पर जाना है, और सर्च करना है Inta dp downloader. इसके बाद कई सारे थर्ड पार्टी apps मिल जायेंगे जिसके जरिये आप dp देख पाएंगे और डाउनलोड भी कर पाएंगे। But example के लिए एक अप्प के बारे में Step by Step बताएँगे जिसका नाम Big Profile Photo app हैं.

For example सबसे पहले अपने Android फोन के प्ले स्टोर पर जाना है और सर्च करे Big Profile Photo App इसके बाद इसे डाउनलोड करें और install कर open करले। App ओपन करने के बाद आप Login भी कर सकते है और कुछ सेटअप रहेगा उसे Complete करले. इसमें आपको एक सर्च बार ऑप्शन मिलेगा उस पर click करे, इंस्टाग्राम यूजर का यूजरनेम search करले जिसका आपको insta dp देखना और डाउनलोड करना है।

Therefore सर्च करते ही few seconds में यूजर आइकॉन दिखेगा जो बड़े साइज में दिखेगा। इसको फुल साइज में देखने के लिए उस आइकॉन पर क्लिक करे तो वह फुल साइज हो खुल जायेगा, नीचे की तरह आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जायेगा। डाउनलोड करने के लिए उस ऑप्शन पर क्लिक करे और Full HD में Insta dp डाउनलोड हो जायेगा।

Other then this आपको कई सारे और apps भी मिल जाते है, जिनके जरिये insta dp और insta video भी डाउनलोड कर सकते है। इनमे से कुछ apps है – Qeek App, Instant Big Profile, Profile download for Instagram और वीडियो के लिए Story Saver, Video downloader for Instagram जैसे एप्स मौजूद है।

यह भी पढ़े
>> Instagram Story Kaise Download Kare with music? in Hindi
>> PGDCA कैसे करे ? सम्पूर्ण जानकारी in Hindi

2. किसी वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड करना

Instadp.com –
Firstly अपने Android फोन में या कंप्यूटर के browser में जाकर instadp.com सर्च करले। instadp.com के link पर click करे, then वेबसाइट interface खुलेगा।जिसमें आपको सिक्योरिटी चेक भी भरना होगा जैसे कैप्चा कोड और इसके बाद कई तरह के ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे वीडियो, फोटो और Instadp download करने का ऑप्शन भी मिलेगा।

अब आपको instadp वाले ऑप्शन पर click करना है। इसके बाद यूजरनेम सर्च का ऑप्शन दिखेगा। उस में आपके वो यूजरनेम सर्च करना है जिसका आपको Profile पिक्चर देखना है। Finally अब आपके उस अकॉउंट का insta dp show होने लग जायेगा। Therefore आप इसे full hd देख भी सकते है साथ डाउनलोड भी कर सकते है।

दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी। आप जान चुके होंगे की कुछ steps को follow करके। Instagram Profile DP Download कैसे करे? Therefore इस पोस्ट को लेकर आपके मन में कोई भी query हो तो आप हमसे जरूर पूछे। हम पूरी कोशिस करेंगे की आपको सही और सटीक जानकारी provide कर सके। “Thank You”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!