इस ब्लॉग में हम जानेंगे इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे Download करें? with Music इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसके जरिये आप लोगो के साथ जुड़ते है और उनके साथ अपने विचार रखते या अपने पसंद की चीजों को लोगो के साथ साझा करते है। इंस्टाग्राम आज के दौर में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। यहां पर सभी तरह के लोग photos और videos शेयर करते है। चाहे वो कोई सेलेब्रिटी हो या कोई आम इंसान सभी तरह के लोग इस प्लेटफार्म काफी ज्यादा इस्तेमाल करते है। कई लोग इस पर अपने business को प्रोमोट करने और अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है।
Instagram एक यूजर को दूसरे यूजर के साथ जोड़ता और आपको प्लेटफार्म से बांध कर रखता है। इंस्टाग्राम भी बाकी सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, WhatsApp जैसे ही इसमें कुछ फीचर्स मिलते है, जो इसे बाकी प्लेटफार्म से अलग बनाता है। Therefore सारे ही प्लेटफॉर्म्स में इंस्टाग्राम ज्यादातर लोगो की पसंद बना हुआ है। इंस्टाग्राम में मौजूद Instagram story फीचर्स आज बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है जानते इस फीचर्स के बारे में …
यह भी पढ़े
>> Instagram Reels क्या है ? How to make reels on Instagram पूरी जानकारी in Hindi
>> What is FaceApp in Hindi Full Details
Instagram Story –
अब बात करते है इंस्टाग्राम स्टोरी की इंस्टाग्राम में अभी हाल ही सबसे ज्यादत चर्चित फीचर्स Instagram Reel और Instagram story है. यह पर हम इंस्टाग्राम स्टोरी के डाउनलोड कैसे करे बारे जानेगे। वैसे आपने भी ऐसे कई सारे अकॉउंटको फॉलो किये होंगे जो किसी सेलिब्रिटी या आपके पसंदीदा हस्तियों को होंगे और उनकी updates भी आपको अच्छी लगती होगी।
लेकिन साथ ही जब हम किसी की स्टोरी देखते है और आप चाहते है की हम इसे डाउनलोड कर पाये परन्तु आप डाउनलोड नहीं कर पाते है तो आपको इस समस्या समाधान हम लेकर आये है. यहां पर स्टोरी डाउनलोड करने के लिए हमे कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिनको हम नीचे बताने वाल है, तो बिना समय गवाएं जानते है की Music के साथ Instagram story कैसे download करे –
Instagram Story download करे –
Firstly Instagram story download करने के लिए जिस Instagram Account की स्टोरी आप डाउनलोड करना चाहते है उन Instagram Accounts का Public होना जरुरी, प्राइवेट न हो। इंस्टा स्टोरी डाउनलोड कारना काफी आसान है ऐसी कई सारी वेबसाइट आपको मिल जाएँगी जिनसे आप इंस्टा स्टोरी डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको Browser में जाकर Instagram Story Saver Search करना होगा। वहां आपको कई सारी वेबसाइट मिल जाएँगी। यहां हम एक ऐसी वेबसाइट के थ्रू इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करना सीखेंगे साथ ही इसका link भी नीचे प्रोवाइड करा दिया जायेगा।
सबसे पहले username copy करे –
सबसे पेले अपना Instagram account open करले इसके बाद जिस account की story download करना है उसे चूस करले। इसके बाद उस अकॉउंट का यूजरनेम सबसे कॉपी करले और अगर अपने ही अकॉउंट की स्टोरी डाउनलोड करनी है तो अपने अकॉउंट का यूजरनेम कॉपी करले। अब second step …
Instagram Story Saver Website Search करे –
Secondly इसके लिए सबसे पहले अगर आप मोबाइल या कंप्यूटर में इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करना चाहते है तो मोबाइल या कंप्यूटर के Browser को ओपन करले। इसके बाद आपने जो यूजरनेम कॉपी किया है उन यूजर नाम को search किये हुए किसी एक वेबसाइट पर जाकर पेस्ट करदे।
For Example आपको नीचे वेबसाइट link दिया गया है और जिस तरह वेबसाइट ओपन होने के बाद जो इंटरफेस होगा वो भी दिख रहा होगा।
Instagram story with music कैसे download करे – (https://www.storysaver.net/)
Story Download –
तीसरे स्टेप में अब यूजरनेम पेस्ट करने के बाद download button पर click करदे। Then इस account की सारी ही स्टोरी आपको नीचे show हो जाएगी। अब आप अपनी पसंद स्टोरी उसमे से डाउनलोड करले।
यह भी पढ़े
>> How to earn Money from Instagram
>> What is Affiliate Marketing And how to do in Hindi
Note :- आप इसी तरह और भी अन्य website’s इंस्टाग्राम स्टोरी download कर सकते है।
दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी। आप जान चुके होंगे की कुछ steps को follow करके इंस्टाग्राम स्टोरी विथ म्यूजिक के साथ डाउनलोड कर सकते है। Therefore इस पोस्ट को लेकर आपके मन में कोई query हो तो आप हमसे जरूर पूछे। हम पूरी कोसिस करेंगे की आपको सही और सटीक जानकारी provide कर सके। “Thank You”
Mr. Shadab Khan is the founder of the Hindi blog “suggest2u.com”. He is a professional blogger with interest in technology and internet related topics. If you want to get any information related to blogging or internet, then you can feel free to ask question in the comment box. Our aim is that you get the best information through the blog. You can also follow us on social media, so that you will be able to get daily technology and other information.
Pingback: Instagram Profile Picture Download कैसे करे? in Hindi - Suggest2u
Pingback: PGDCA कैसे करे ? सम्पूर्ण जानकारी in Hindi - Suggest2u